Bus Accident : चाय की दुकान में घुसी बस, चार लोग हुए घायल, चालक-परिचालक की तलाश जारी
Bus Accident : सहारनपुर में हुआ हादसा, एक बस चाय की दुकान में जा घुसी। दुकान मालिक समेत तीन महिलाएं और दुकान का मालिक घायल।
मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे सहारनपुर में सवारियों से भरी प्राईवेट बस रूड़की से देवबंद जा रही थी। इसी बीच बस अनियंत्रित हो कर मानकी मंदिर के बाहर स्थित चाय की दुकान में जा घुसी। जिससे दुकान पूरी तरह बर्बाद हो गई।
इस हादसे में दुकान का मालिक राहुल गोस्वामी का 28 वर्षीय बेटा सुरेश गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही बस में बैठीं तीन महिलाएं, 35 वर्षीय संगीता, 60 वर्षीय बाला और 80 वर्षीय बशकरी भी घायल हुई हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ति कराया गया
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ति कराया गया है। बस चालक औप परिचालक दोनों ही फरार हैं। रहुल गोस्वामी को हायर सेंटर में भर्ति कराया गया है। लोगों का कहना है कि बस की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि बस चालक और परिचालक दोनों ही मौका पाते ही फरार हो गए हैं। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और कहा है कि आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस दोनों बस चालक और परिचालक की तलाश कर रही हैं।
कभी बस की ओवर स्पीड के कारण तो कभी बस की क्षमता से अधिक सबारी होने के कारण इस प्रकार के हादसों की घबरें आए दिन हमे सुनने को मिलती रहतीं हैं। मगर, इन हादसों से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदम अब भी अज्ञात व्यक्ति का रूप लिए बैठे हैं।
यह भी पढ़ें : Snake In Car : गाड़ी की मरम्मत करने वाले की सांप ने की हालत खराब, बोनट में मिला अजगर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप