गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, बाल-बाल बची परिवार की जान

Uttar Pradesh :

Uttar Pradesh : गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, बाल-बाल बची परिवार की जान

Share

Uttar Pradesh : हाथरस में गूगल मैप की गलत दिशा-निर्देश के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गूगल मैप ने वाहन चालकों को निर्माणाधीन हाईवे का रास्ता दिखा दिया, जहां मिट्टी के टीले से टकराने के कारण दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हालांकि, गाड़ियों के एयरबैग खुलने से कार सवार परिवारों की जान बच गई, लेकिन हादसे में लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बरेली निवासी विमलेश कुमार और केशव गुरुवार को अपनी कार से मथुरा जा रहे थे। उन्होंने मार्गदर्शन के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। शुक्रवार रात सिकंदराराऊ पहुंचने के बाद गूगल मैप ने उन्हें निर्माणाधीन हाईवे के बंद पड़े रास्ते पर भेज दिया। जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ी, वह मिट्टी के टीले से टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों कार सवार घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को हटवाया और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, दोनों घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

निर्माणाधीन हाईवे बना कारण

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन हाईवे पर स्पष्ट संकेतक और बैरिकेडिंग की कमी के कारण वाहन चालकों को गुमराह होना पड़ा। इस हादसे ने एक बार फिर गूगल मैप पर पूरी तरह निर्भर रहने के खतरों को उजागर किया है।

सावधानी की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रात के समय यात्रा करते हुए सतर्क रहें और निर्माणाधीन मार्गों पर ध्यान दें। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन से निर्माण स्थल पर सुरक्षा संकेतक लगाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर दिखी बर्फ की चादर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *