Aligarh में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, दो भाई घायल
घटना जनपद अलीगढ़(Aligarh) के थाना सासनी गेट इलाके के सराय गली की है। जहां भंडारे में खाना खिला रहे दो भाइयों के साथ बेवजह दबंगों के द्वारा गाली गलौच कर दी गई। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने एक राय होकर दोनों भाइयों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। जिसके कारण दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर इलाका पुलिस को अवगत कराया गया।
ये है पूरा मामला
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए घायलों को शुक्रवार की रात मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया और मामले में कार्यवाही की बात कही। वहीं पूरी जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति प्रेम सिंह ने बताया कि वह अपने छोटे भाई पवन के साथ भंडारे में खाना खिलाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ला पड़ोस के कुछ लोग वहां उपस्थित थे और खाना खिलाने को लेकर भी बजा उनके द्वारा गाली-गलौज की जाने लगी। जब इस बात का विरोध किया तो दबंग उनके द्वारा उसके और उसके भाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया गया जिसके कारण वे दोनों घायल हो गए मामले से इलाका पुलिस को अवगत करवा दिया गया है पुलिस कार्यवाही की बात कर रही है।
अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Aligarh News: फ़ोन कॉल पर शुरू हुआ विवाद, पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप