Uttar Pradesh: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर हमला बोला, पढ़ें पूरी खबर

BSP Supremo Mayawati
Lucknow: ट्विटर पर ट्वीट करके बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर हमला बोला है। मायावती ने नारेबाजी को लेकर धावा बोला और सपा के इतिहास को लेकर मामला छेड़ा।
सपा प्रमुख की मौजूदगी में ’मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’ नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है। वास्तव में यूपी के विकास व जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष एवं अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है।
यह हकीकत लोगों के सामने बराबर आती रही है कि सन 1993 में बसपा संस्थापक कांशीराम ने सपा-बसपा गठबंधन मिशनरी भावना के तहत बनाई थी, किन्तु पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के गठबंधन का सीएम बनने के बावजूद उनकी नीयत पाक-साफ न होकर बसपा को बदनाम करने व दलित उत्पीड़न को जारी रखने की रही।
इसी क्रम में उस दौरान अयोध्या, श्री राम मन्दिर व अपर कास्ट समाज आदि से सम्बंधित जिन नारों को प्रचारित किया गया था। वे BSP को बदनाम करने की सपा की शरारत व सोची-समझी साजिश थी। अतः सपा की ऐसी हरकतों से खासकर दलितों, अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को सावधान रहने की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव से पहले कन्नड़ फिल्म स्टार kiccha sudeep बीजेपी में होंगे शामिल
रिपोर्ट – लाल चंद, संवाददाता लखनऊ