Budget 2024 : कोई रोशनी नहीं दिख रही… सिर्फ अंधेरा, बजट पर ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया

Budget 2024 : आज संसद में बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। अब नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीतिक मिशन है, मुझे इसमें कोई रोशनी नहीं दिख रही, सिर्फ अंधेरा है। यह जनविरोधी, गरीब विरोधी बजट है।
ममता बनर्जी ने कहा कि यह बजट दिशाहीन है, इसमें कोई विज़न नहीं है, सिर्फ राजनीतिक मिशन है, मुझे इसमें कोई रोशनी नहीं दिख रही, सिर्फ अंधेरा है। यह जनविरोधी, गरीब विरोधी बजट है, यह बजट जनसाधारण के लिए नहीं है। यह एक पार्टी को खुश करने के अनुरूप तैयार किया गया है, यह राजनीतिक पक्षपातपूर्ण बजट है।
किसानों के लिए ऐलान
आपको बता दें कि आज संसद में बजट पेश हुआ। इस बजट में किसानों महिलाओं और युवाओं के लिए ऐलान किया गया है। इस बजट में कैंसर की दवाओं को सस्ता करने का ऐलान किया वहीं महिलाओं को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी में बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसानों के लिए 3 हजार करोड़ का ऐलान किया गया। युवाओं की बात करें तो युवाओं के लिए भी कई बड़े ऐलान हुए हैं।
डेंगू, चिकिनगुनिया, हैजा जैसी बीमारियों की रोकथाम को जागरूक पंजाब सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप