budget 2024 : बजट में महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा, प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट…
budget 2024 : आज वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट पेश किया। उन्होंने युवाओं किसानों और महिलाओं के लिए ऐलान किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी। महिलाओं को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि हम उद्योगों के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाकर और क्रेच (छोटे बच्चों की देखभाल की जगह) की स्थापना करके नौकरियों में महिलाओं की अधिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेंगे। इस बजट में महिलाओं के लिए तीन बड़े ऐलान किए हैं।
आपको बता दें कि वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री के दौरान स्टांप ड्यूटी पर बड़ी राहत दी। महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उद्योग के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टलों का निर्माण किया जाएगा। महिलाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
डेंगू, चिकिनगुनिया, हैजा जैसी बीमारियों की रोकथाम को जागरूक पंजाब सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप