PM पर हमले की धमकी वाला पत्र मिला, केरल BJP अध्यक्ष का दावा

केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन (Kerala BJP President K Surendran) ने दावा किया है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर घातक हमले की धमकी वाला एक पत्र मिला है। पीएम मोदी की दो दिवसीय केरल यात्रा के दौरान घातक हमला किए जाने की धमकी दी गई है।
पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा सोमवार (24 अप्रैल) से शुरू हो रहा है। अपने दौरे के दौरान पीएम केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
पुलिस ने हैंडराइटिंग मैच करके देखा
पुलिस ने एनके जॉनी (NK Johny) के घर का पता लगाकर उससे पूछताछ की। जॉनी ने कहा कि अधिकारियों ने उसकी हैंडराइटिंग की तुलना पत्र की लिखावट से की, जिसके बाद तय हुआ कि उसने वह चिट्ठी नहीं लिखी। जॉनी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो उससे दुश्मनी रखता होगा, उसने उसका (जॉनी का) नाम पत्र में लिखा होगा और वही धमकी के लिए जिम्मेदार हो सकता है। जॉनी ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए, जिन पर उसे शक है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की अफवाह या सच, जानें दिल्ली पुलिस ने क्या कहा