मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान का बृजभूषण शरण सिंह ने किया समर्थन, कही ये बात

Brij Bhushan Sharan Singh

Brij Bhushan Sharan Singh

Share

Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया और कहा कि वो जो बयान देते हैं बहुत सोच समझ कर देते हैं।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए गए बयान पर जमकर सियासत देखने को मिल रही है विपक्षी दल इसे लेकर बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं। तमाम बयानबाजियों के बीच पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया और कहा कि जो उनके बयान के हल्के में ले रहे हैं वो बड़ी गलती कर रहे हैं।

बयान को हल्के में ले रहे हैं

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं मोहन भागवत जी के बयान को लेकर पूर्णतया सहमत हूं वह बड़े लोग हैं जो भी बयान देते हैं बहुत सोच समझ कर देते हैं और जो उनके बयान को हल्के में ले रहे हैं वह कहीं ना कहीं गलती कर रहे हैं।

हिंदुओं का नेता नहीं बन सकता

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब संघ के मुखपत्र पाञ्चजन्य में भी मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए उसे ठीक ठहराया गया है। आरएसएस प्रमुख एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश में मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उभरने पर चिंता व्यक्त की थी। मोहन भागवत ने लोगों को ऐसे मुद्दों को न उठाने की सलाह दी और कहा कि मंदिर-मस्जिद विवादों को उछालकर और सांप्रदायिक विभाजन फैलाकर कोई भी हिंदुओं का नेता नहीं बन सकता।

भ्रामक प्रचार चिंताजनक प्रवृत्ति

आरएसएस के मुखपत्र पाञ्चजन्य मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया गया है मुखपत्र में लिखा कि भागवत में समाज से विवेकशील दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया गया है। मंदिर हिन्दुओं की श्रद्धा का केंद्र है लेकिन इसे राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं आज के दौर में मंदिर से जुड़े विषयों पर अनावश्यक बहस और भ्रामक प्रचार चिंताजनक प्रवृत्ति है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : आस्था का अद्भुत संगम, जानिए क्यों है यह इतना खास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें