Breaking: कोर्ट ने 13 अक्टूबर तक बढ़ाई AAP MP संजय सिंह की ED हिरासत
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की 13 अक्टूबर तक कस्टडी बढ़ाई गई है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से पांच दिनों की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिनों की कस्टडी बढ़ा दी है।
ED ने की थी पांच दिन की कस्टडी बढ़ाने की मांग
बता दें कि आबकारी नीति घोटाले के मामले में बुधवार (4 अक्टूबर) को प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। अगले दिन उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें पांच दिनों की ईडी रिमांड में भेजा गया था। पांच की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया।
ED ने लगाया जांच में सहयोग न करने का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह के जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए उनकी कस्टडी को बढ़ाने की मांग की थी। ईडी ने आरोप लगाया कि संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने संजय सिंह के मीडिया से बात करने पर रोक लगाई है।
ये भी पढ़ें: संसद सदस्यता निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण में AAP सांसद राघव