नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति व्यक्त की संवेदना

New Delhi

New Delhi

Share

New Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं। कई गंभीर रूप से घायल भी हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर इकट्ठा हुए थे। तभी रेलवे स्टेशन पर हालात बिगड़ गए और प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 में भगदड़ मच गई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त किया है। ओवैसी ने इस घटना की न्यायिक निगरानी में विशेष जांच दल से स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की है।

जांच कराए जाने की भी मांग की

असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय रेलवे की विफलताओं की स्वतंत्र जांच कराए जाने की भी मांग की। ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। यह ऐसी त्रासदी है जिसे रोका जा सकता था। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा जो कुछ हुआ बीजेपी सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है।

लाखों भारतीयों की जीवनरेखा

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों की जीवनरेखा है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के (कुप्रबंधन) की जद में नहीं आनी चाहिए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में किया पेश, 60 साल पुराने टैक्स सिस्टम को बनाएगा पारदर्शी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *