‘गेम चेंजर और फतेह’ से ज्यादा बॉबी-NBK की फिल्म ने की कमाई

Box Office Collection

Box Office Collection

Share

Box Office Collection: पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी पैन इंडिया फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें सोनू सूद की ‘फतेह’, राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’, और नंदमुरी बालकृष्ण व बॉबी देओल की ‘डाकू महाराज’ शामिल हैं।

‘गेम चेंजर’ की सफलता 

शंकर के निर्देशन में बनी ‘गेम चेंजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 186 करोड़ रुपये जुटाए। फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 89.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें रविवार का योगदान 17 करोड़ रुपये रहा। इस फिल्म को इसके दमदार एक्शन और कहानी के लिए दर्शकों से सराहना मिल रही है। 

‘फतेह’ का प्रदर्शन 

सोनू सूद की पहली निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ ने अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत की। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपये कमाए। खास बात यह थी कि पहले दिन टिकट की कीमत 99 रुपये रखी गई थी। दूसरे दिन 2.10 करोड़ रुपये और रविवार को 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए फिल्म ने पहले वीकेंड पर कुल 6.50 करोड़ रुपये कमाए। 

‘डाकू महाराज’ का दबदबा 

12 जनवरी को रिलीज हुई ‘डाकू महाराज’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींचा। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं, जबकि बॉबी देओल विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। उर्वशी रौतेला भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया। फिल्म के गाने ‘दबिड़ी दिबिड़ी’ और एक्शन सीक्वेंस को भी खूब सराहा गया है। 

इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग स्तर पर दर्शकों को आकर्षित किया और त्योहारी सीजन में सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन किया।

यह भी पढ़ें : गुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी नागरिक की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *