Bowling Coach : भारतीय क्रिकेट टीम में नए कोच का ऐलान, गेंदबाजी की संभालेंगे कमान
Bowling Coach : भारतीय क्रिकेट टीम में नया बॉलिंग कोच के नाम का ऐलान हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केंल को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। जय शाह ने मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनने की जानकारी दी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गौतम गंभीर को टीम का कोच नियुक्त किया गया था। साथ ही कोचिंग स्टाफ में भी कई बदलाव हुए थे।
आपको बता दें कि बांग्लादेश के दौरे में टीम इंडिया जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। इस टेस्ट सीरीज से ही वह भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच का कार्यभार संभालेंगे। दरअसल गौतम गंभीर को कोच नियुक्त किया गया था। उस समय उन्होंने मोर्केल का नाम सुझाया था। अब खबर आ रही है कि उन्हें भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के लिए नियुक्त किया गया है। इससे पहले मोर्ने मोर्केंल पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि मोर्केल और गौतम गंभीर एक साथ काम कर चुके हैं। जहां गौतम गंभीर सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, वहीं उन्होंने गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया। क्रिकेट योगदान की बात करें तो उन्होंने 117 वनडे मैच खेले हैं और 86 टेस्ट खेले हैं। उनका नाम अच्छे गेंदबाजों में से एक लिया जाता है। उन्होंने अपने करियर में 309 विकेट लिए हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप