सरयू में नाव हादसाः 3 शव बरामद, 14 लापता, सीएम ने जताया दुःख…दी मदद

Boat Accident in Saryu
Boat Accident in Saryu: बिहार के छपरा में देर रात एक नाव हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना छपरा में मांझी के मटियार घाट पर सरयू नदी में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है। लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी पर जिले के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुःख जताते हुए घायलों की मदद का ऐलान किया है।
Boat Accident in Saryu: नाव में छेद होने के कारण हुआ हादसा!, जांच जारी
बताया जा रहा है कि जिस नाव से हादसा हुआ, उसमें छेद था। जैसे ही नाव नदी में पहुंची तो उस छेद की वजह से नाव में पानी भरने लगा। जब नाव नदी की बीच मंझधार में पहुंची तो नाव में तेजी से पानी भरा और नाव डूबने लगी। नाव में सवार लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे और डूबने लगे। नाव में अधिकतर किसान ही सवार थे। प्रशासन फिलहाल घटना की जांच में जुटा है।
Boat Accident in Saryu: नाव में सवार थे किसान
स्थानीय लोगों की मानें तो दियारा में परवल की खेती करने वाले किसान नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक सरयू नदी में यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी पर आसपास के स्थानीय लोग नदी के तट पर इकट्ठा हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। घटना रात के समय हुई इसलिए बचाव कार्य में भी मुश्किलें आईं। गोताखोरों ने तीन शव बरामद किए। वहीं 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं। नाव में कुल कितने लोग सवार थे इस बात का फिलहाल पता नहीं लग सका है।
Boat Accident in Saryu: अस्पताल भी अलर्ट मोड पर
वहीं प्रशासन की ओर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। नजदीकी अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया जिससे गंभीर घायलों की जान बचाई जा सके। घटना जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर घटी है।
Boat Accident in Saryu: सीएम बोले, मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की मदद
सरयू नदी में हुए इस नाव हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुःखद है। ईश्वर इस घड़ी में पीड़ित परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे। वहीं उन्होंने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: जो कांधे पर बैठा कर दुनिया दिखाता… उसने ही कर दिया सिर धड़ से अलग