Bhagalpur : खेल रहे थे बच्चे, तभी अचानक हुआ विस्फोट, आठ घायल

Blast in Bhagalpur
Share

Blast in Bhagalpur : बिहार के भागलपुर से एक विस्फोट की ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में तकरीबन आठ बच्चे घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में एसएसपी ने बताया कि जांच के लिए एक SIT का गठन कर दिया गया है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटा चुकी है. मामले में जांच जारी है.

चार बच्चों की स्थिति बताई जा रही गंभीर

बताया जा रहा है कि भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक यह विस्फोट हुआ है. लोगों का कहना है कि बच्चे किसी वस्तु से खेल रहे थे उसी में यह विस्फोट हुआ है. इस घटना में आठ बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से चार की स्थिति गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी टीम

मामले में पुलिस को कहना है कि सूचना पर तुरंत एक्शन लिया गया है. घटना की तह तक जाने के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है. नमूने की जांच के बाद ही यह सामने आएगा कि यह विस्फोटक कितना घातक था. पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है कि आखिर यह विस्फोटक बच्चों के पास आया कहां से. इसके पीछे क्या उद्देश्य था.

दोषियों की पहचान में जुटी पुलिस

जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सावधानी के तौर पर एक चैकिंग अभियान भी चलाया गया. एसपी के नेतृत्व में एक टीम इसकी जांच कर रही है. दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. विस्फोटक से जमीन में किसी प्रकार का गड्ढा या अन्य कोई बात सामने नहीं आई है. कुछ बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

रिपोर्टः आलोक झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें : Cricket : बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *