Advertisement

Black Foods Benefits: रोजाना खाएं ये 4 काले फूड्स, कई बीमारियों से मिलेगी राहत

Share
Advertisement

Black Foods Benefits: अक्सर लोगों को कहते सुना होगा की हरी पत्तेदार सब्जियों, फलों का सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे आस पास मौजूद कुछ ऐसे फूड्स भी मौजूद हैं जो दिखने में काले होते हैं लेकिन अगर बात जब सेहत को लेकर आती है तो ये फूड्स काफी लाभकारी होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 4 काले फूड्स के बारे में बताएंगे जो आपके सेहत के लिए फायदेमंद हो सकती है.

Advertisement

काले अंजीर

जब बात पाचन को बेहतर बनाने की होती है तो काले अंजीर का सेवन करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही यह महिलाओं में पीरियड्स से जुड़ी होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा प्रतिदिन इसका सेवन करने से रक्त शर्करा के स्तर को भी नियंत्रित किया जा सकता है.

ब्लैक राइस

व्हाइट या ब्राउन राइस का सेवन तो सभी लोग करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही ब्लैक राइस का सेवन करते हैं. ब्लैक राइस हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके सेवन से मधुमेह और लिवर से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में काफी मदद मिल सकती है. साथ ही इसके सेवन से पाचन को बढ़ावा मिलता है.

काली उड़द की दाल

अक्सर लोग अरहर, चने, और मूंग के दाल का सेवन करते हैं बहुत कम ही लोग उड़द की दाल का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में फायबर, आयरन और फोलेट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं.

काले चने

काले चने छोले और राजमा से अधिक फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फायबर अधिक मात्रा में पाये जाते हैं. इसका सेवन करने से पाचन दुरूस्त करने में मदद मिलती है साथ ही ये स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं.

ये भी पढ़ें-Lifestyle: सर्दियों में भी स्टाइल से नहीं करना पड़ेगा समझौता पहने ये कपड़े

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *