सासंद महुआ मोइत्रा और तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा ने साधा निशाना

नई दिल्ली: TMC की सांसद महुआ मोइत्रा रिश्वत लेकर संसद में प्रश्न पूछने के आरोपों पर घिरी हुई हैं। संसद की ओर से इस मामले की जांच के लिए एथिक्स कमेटी का गठन भी किया गया है। वहीं, अब भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इस पूरे प्रकरण में TMC के आधिकारिक रूख को लेकर सांसद महुआ और उनकी पार्टी दोनों पर निशाना साधा है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महुआ पर TMC कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। ‘सांसद अपना बचाव खुद करेंगी’ तृणमूल कांग्रेस के इस बयान का पूनावाला ने मतलब समझाते हुए पार्टी से 3 सवाल भी पूछे हैं।
महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई करने से डर रही है TMC
बीजेपी नेता ने यह भी सवाल किया कि क्या टीएमसी यह कार्रवाई करने से इसलिए डर रही है, क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए कुछ है? शायद पार्टी के लोग इस सब के बारे में जानते थे या इसका समर्थन करते थे। शहजाद पूनावाला ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी से इस पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग भी की।
सुप्रीम कोर्ट के वकील ने भाजपा सांसद और सीबीआई को दी थी शिकायत
सनद रहे कि सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाये थे। उन पर संसद में प्रश्न पूछने के लिए एक व्यवसायी से रिश्वत लेने के सबूत होने का दावा किया था। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी शिकायत के कारण जान का खतरा है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र भी लिखा है।
TMC बर्खास्त करने के बजाय पद पर बनाए हुए है
शहजाद पूनावाला ने अगला सवाल यह भी पूछा कि अगर ऐसा है तो टीएमसी उनको बर्खास्त करने के बजाय अभी तक पद पर क्यों बनाए हुए है?
यह भी पढ़े: MP Election 2023: शिवराज ने कमलनाथ पर फिर कसा तंज, बोले – दशहरे से पहले ही जल रहे पुतले