बीजेपी पगला गई है, मोहन भागवत आरक्षण विरोधी-लालू प्रसाद

Lalu Prasad and Tej Pratap
पटना के बांके बिहारी मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ढोंगी है और पागल हो गई है। मोहन भागवत को उन्होंने आरक्षण विरोधी बताया। लालू ने कहा कि 2024 I.N.D.I.A. गठबंधन जीत दर्ज करेगा।
बीजेपी वालों को सद्बुद्धि दे ईश्वर: तेज प्रताप
आरजेडी सुप्रीमो के बेटे और बिहार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि बीजेपी वालों को सद्बुद्धि दे। भाजपा में आसुरी प्रवृति वाले पॉलीटिशियन हैं। अब घोर कलयुग आ चुका है। अधर्म को मिटाने के लिए भगवान अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि पिताजी लालू प्रसाद यादव स्वस्थ्य रहें और उनकी लोकप्रियता बनीं रहे।
ये भी पढ़ें:बिहार के समस्तीपुर में उप मुख्य पार्षद के पति की हत्या, जनता में रोष