Madhya Pradesh

MP में आज से दिखेगा बिपरजॉय का असर, 11 जिलों में गिरेगा पानी

गुजरात में तबाही मचाने वाले तूफान बिपरजॉय का 18 जून से मध्य प्रदेश पर असर दिखने लगेगा। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दो तरह के मौसम दिखाई देने के आसार हैं। कुछ जिलों में बादल छाएंगे और बारिश होगी, वहीं कुछ जिलों में लू चलेगी। विभाग ने कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 17 जून को प्रदेश के 9 जिलों में पानी गिरा और कई जगह तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल, छतरपुर, रतलाम, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, श्योपुरकला, ग्वालियर, पन्ना और मुरैना जिलों में बादल छाएंगे और बारिश होगी।

दमोह, जबलपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, और सिवनी में लू चलने के आसार हैं। 17 जून को भी रीवा, सिवनी, सीधी, दमोह और जबलपुर में लू चली थी। यहां पारा 41 डिग्री के ऊपर था। भोपाल मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में 25 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। बीते दिनों भोपाल बड़वानी धार, बालाघाट, अनूपपुर, सिवनी समेत कई इलाकों में प्री मानसून गतिविधियां देखी गई हैं। एमपी में फिलहाल तूफान का असर नहीं है, लेकिन 18, 19 जून के करीब ग्वालियर चंबल इलाके में तूफान के कारण बारिश गरज चमक की संभावना है। इस सीजन मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जताई जा रही है।

पिछले मानसून सामान्य से अधिक वर्षा के चलते प्रदेश के डेम और वॉटर रिसोर्स अच्छे से रिचार्ज हो गए थे। आईएमडी के मुताबिक आज हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बिजली, तेज आंधी और गरज के साथ बारिश बारिश होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button