दिल्ली में 12वीं की छात्रा पर बाइकसवार लड़कों ने फेंका एसिड, सामने आया CCTV फुटेज

Share

दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । वैसे तो आए दिन दिल्ली में लड़कियों से छेड़खानी और बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में दिल्ली में एक और ऐसी घटना घट गई । 

दिल्ली के द्वारका में एक लड़के ने स्कूली छात्रा पर एसिड से अटैक कर दिया । ये घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है । लड़की उस वक्त अपनी छोटी बहन के साथ थी ।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के पीसीआर पर सुबह करीब नौ बजे मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन इलाके में एक लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में कॉल आया । 17 साल की 12वीं की छात्रा पर आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब बाइक सवार दो लोगों ने कथित तौर पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ का इस्तेमाल कर हमला किया। इस मामले में पीड़िता ने परिचित दो लोगों पर शक जताया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना में दो युवक शामिल थे। ये आरोपित नीले रंग की बाइक पर सवार थे। लड़की को घटना के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्तपताल में भर्ती कराया गया । फिलहाल लड़की की स्थिति स्थिर है । अस्पताल में दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें