टिकट अभी फाइनल नहीं, पता नहीं गोपाल मंडल की पॉकेट में कहां से आ गई- इंजीनियर शैलेंद्र

Bihpur MLA to Gopal Mandal
Bihpur MLA to Gopal Mandal: भाजपा विधायक ने जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अभी टिकट फाइनल नहीं हुई है और पता नहीं उनकी पॉकेट में टिकट कहां से आ गई। नवगछिया एसपी को लेकर दिए गए गोपाल मंडल के बयान पर भी विधायक ने कहा कि जो खुद हत्यारा हो वह दूसरे पर लांछन ना लगाए।
करते रहते हैं बयानबाजी
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर पहुंच रही है। भागलपुर में एनडीए के ही खेमे में जुबानी जंग शुरू हो गई है। एक तरफ जहां जनता दल यूनाइटेड के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल कहते हैं टिकट हमारे पॉकेट में है। नवगछिया के एसपी को यहां से हटाया जाए जब तक वह रहेंगे नवगछिया में खून खराब होता रहेगा
जो खुद हत्यारा वो किसी और पर लांछन न लगाए
अब इस पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा गोपाल मंडल खुद मियां मिट्ठू बनने का काम कर रहे हैं। हम लोग उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। एनडीए की सरकार ने अभी तय नहीं किया है कि भागलपुर से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार होगा या जनता दल यूनाइटेड का। उनके पॉकेट में टिकट आ गया यह कुछ हजम नहीं हो रहा। वहीं एसपी मामले में उन्होंने कहा कि जो खुद हत्यारा हो वह दूसरे पर लांछन न लगाए। यह कहीं से सही नहीं है।
रिपोर्टः अलोक कुमार झा, संवादाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: चुनाव में छह करोड़ लगेगा, कुछ नीतीश जी देंगे, कुछ मोदी जी- गोपाल मंडल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।