कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक पूर्णिया से गिरफ्तार, फर्जी नाम का किया था इस्तेमाल

Bihar

Bihar

Share

Bihar : बिहार के पूर्णिया से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक ने फर्जी नाम बता कर कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

बिहार के पूर्णिया से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस युवक की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। आयुष कुमार जायसवाल ने नासिर पठान के नाम से कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर से आयुष को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड चार में छापेमारी करते हुए धमकी देने वाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी की कोशिश कर रहीं थी।

काफी गहराई से जांच

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को उत्तर प्रदेश पुलिस गिरफ्तार करके अपने साथ लेकर चली गई। सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। गिरफ्तारी के बाद से भवानीपुर पुलिस सहित धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है।

बम उड़ाने की धमकी दी थी

31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से कुंभ मेले में बम उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस द्वारा धमकी देनेवाले युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई तरह से आईडी और आईडी चलानेवाले के संबंध में जांच शुरू की गई थी। प्रयागराज से आई पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई।

नेपाल में कहां और क्यों गया

31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, उत्तर प्रदेश पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में लगी है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था? पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : महेश बाबू-राजामौली की 1000 करोड़ के बजट वाली फिल्म, फिल्म रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें