Bihar: जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या हुई 50, सीएम नीतीश बोले- ‘जो शराब पीएगा वो मरेगा ही मुआवजा देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता’

Share

Bihar: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही सीएम नीतीश ने आज फिर विधानसभा में कहा कि जो शराब पीएगा वो मरेगा और उन्हें मुआवजा देने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। उन्होंने कहा कि शराब पीनेवालों से किसी को कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। वहीं, विधानसभा में आज भी विपक्षी दल ने जमकर हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगति करनी पड़ी। 

बीजेपी के विधायकों ने राजभवन तक मार्च किया। नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा-‘शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता… इसलिए यह बातें सही नहीं है। जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे तब पार्टियां हमारे साथ नहीं थी फिर भी CPI-CPM के लोग हमारा साथ देते थे।’जहरीली शराब मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एसपी संतोष कुमार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में क्या वे लोग शामिल हैं जो ताजा जहरीली शराब के मामले में सीधे तौर पर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ‘मामले की जांच अभी भी चल रही है और इस स्तर पर ज्यादा खुलासा करने से मामले की जांच में बाधा आ सकती है।’ मढ़ौरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के स्थानांतरण की सिफारिश प्राधिकारियों से की गई है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *