शराब के नशे में धुत्त होकर कॉलेज पहुंचे प्रिंसिपल साहब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar
Bihar : बिहार के बांका राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शराब पीकर आने वाले प्राचार्य पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान प्राचार्य के 900 एमजी शराब पीने की पुष्टि हुई है।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद प्राचार्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। नवादा बाजार सहायक थाना के थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि कॉलेज परिसर से किसी ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी थी कि शराब के नशे में धुत होकर कॉलेज प्राचार्य राजेश कुमार हंगामा कर रहे हैं। लगातार कॉल आने के बाद इसके सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
प्राचार्य को हिरासत में ले लिया गया
इसके बाद प्राचार्य को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने प्राचार्य की रजौन सीएचसी ले जाकर जांच करवाई ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहनवाज आलम ने प्राचार्य के शराब के नशे में होने की पुष्टि की। जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।
शराब सेवन की मात्रा पाई गई
डॉ. शाहनवाज आलम ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर यंत्र से जांच के क्रम में 900 एमजी से ज्यादा शराब सेवन की मात्रा पाई गई है। इधर कॉलेज प्राचार्य के शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही कॉलेज के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं में हो हल्ला देखा गया। इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बिहार में पूर्ण शराबबंदी रहने के बावजूद शिक्षा के मंदिर में प्राचार्य की ऐसी करतूत से क्षेत्र में चर्चाओं विषय बना हुआ है।
पुलिस ने यह कार्रवाई की
सूत्रों का कहना है कि कॉलेज प्राचार्य राजेश कुमार आए दिन शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते रहते थे जिसके बाद प्राचार्य से परेशान होकर कॉलेज के ही किसी सदस्य ने डायल 112 पर कॉल करके इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप