Bihar Politics Update: नीतीश ने किया महागठबंधन का अंतिम संस्कार: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

Bihar Politics Update: नीतीश कुमार के महागठबंधन के अलग होने विपक्ष को करारा झटका लगा है। विपक्षी नेता नीतीश कुमार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। जयराम रमेश ने नीतीश को गिरगिट बताया तो वहीं लालू यादव की बेटी रोहिनी यादव नीतीश कुमार को कूड़ा कहती नजर आईं। अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी नीतीश पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए INDI गठबंधन के अंत का भी संकेत दिया।
Bihar Politics Update: कांग्रेस किसी को नहीं रोकती
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीजेपी संग नए गठबंधन में शामिल होने पर कांग्रेस का रूख साफ किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी को रोकने की कोशिश नहीं करती। कांग्रेस को छोड़कर जो जाना चाहता है वो जा सकता है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को एक महान पार्टी बताया है।
नीतीश ने किया गठबंधन का अंतिम संस्कार
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने INDIA गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि जब से ये गठबंधन बना तभी से ये गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो गया। और अंत में वेंटिलेटर पर पहुंच गया। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कल (28 जनवरी) नीतीश कुमार ने इसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज बची है
बता दें कि रविवार (29 जनवरी) को भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंडी अलायंस के खतंम होने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि INDIA गठबंधन को मजबूत करने के लिए जो भी नेता काम कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि ऐसा क्या मोड़ आया कि नीतीश कुमार जैसा व्यक्ति जो INDIA गठबंधन का प्रमुख चेहरा था वे हमें छोड़कर चला गया? जो कुछ भी हुआ है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे नहीं लगता कि अब INDIA गठबंधन जैसी कोई चीज बची है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश के इस्तीफे से विपक्ष हैरान, बोले- नहीं रहा नीतीश पर विश्वास
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप