Bihar News: गरीबी उन्मूलन की दिशा में ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ के दूरगामी परिणाम होंगे: उमेश सिंह कुशवाहा

Bihar News:
Share

Bihar News: बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार (4 फरवरी) को एक बयान जारी करके कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ गरीबी उन्मूलन की दिशा में निर्णायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष बिहार में हुए जाति आधारित गणना में 94 लाख ऐसे परिवार को चिन्हित किया गया था जिनकी मासिक आय छह हजार रुपये से कम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन 94 लाख परिवार को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना का खाका तैयार किया था, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री के कर-कमलों से सोमवार को होगा।  

Bihar News: 94 लाख गरीब परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रूपए

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस योजना के तहत 94 लाख गरीब परिवार के एक सदस्य को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे, लाभार्थियों को यह राशि कुल तीन किश्तों में मिलेगी। योजना से मिली राशि को कमजोर परिवार के लोग लघु उद्योग लगाकर अपने उत्थान व स्वावलंबी बनने पर खर्च करेंगे और इस योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि सरकार योजना में दी गई राशि को कभी वापस नहीं लेगी। 

NDA गठबंधन गरीब कल्याण के प्रति समर्पित 

उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के उदेश्य से किया गया है। बिहार के गरीबों को आने वाले दिनों में इस योजना का व्यापक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए गठबंधन की सरकार गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है। हम जनता से जो वादा करते है उसे तय समय में पूरा करने का भी काम करते है।

नीतीश कुमार ने जिस उदेश्य से बिहार में आर्थिक सर्वेक्षण कराया था उसकी झलक अब सरकार की योजनाओं में दिखाई दे रही है और हमें विश्वास है कि भविष्य में निश्चित ही इसके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा की नीतीश सरकार जिस तत्परता से योजनाओं का निर्माण करती है उसी तत्परता और प्रतिबद्धता से उन योजनाओं का क्रियान्वयन भी करती है। जिसका नतीजा है कि सरकार की योजनाएं सीधे तौर पर आम जनता के जीवन पर सकारात्मक असर डालती है। 

Bihar News:

रिपोर्ट- सुजीत श्रीवास्तव (बिहार)

ये भी पढ़ें- Lucknow News: मलिहाबाद में 3 लोगों की हत्या के आरोपी लल्लन खान और फराज गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *