मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विकास की विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार

अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार

Share

Bihar News : बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा बिहटा में बन रहे हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव का निरक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहटा में यातायात प्रबंधन, बिहटा हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडॉर, शिवाला आरओबी निर्माण, कन्हौली बस अड्डा के लिए भू-अर्जन सहित विकास की विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा कार्यों में अच्छी प्रगति पर प्रशंसा की गई। अधिकारियों को जनहित की योजनाओं को गुणवतापूर्ण ढ़ंग से समयसीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिए।

इस मौके पर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौजूद रहे और कार्यों में हो रही तेजी के बारे में बताया। बतातें चले कि किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैण्ड करने के लिए बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव का निर्माण किया जा रहा है। इसमें फ्लाइट रनवे के लिए भूमि को लेकर अभी और जमीन की जरूरत होने वाली है . इसको लेकर पटना डीएम में एक सप्ताह पूर्व सभी अधिकारियों के साथ बैठक किया था और एक समिति बनाई थी, जिसमें समिति को डीएम ने 190.50 एकड़ जमीन का उपलब्ध कराने के लिए दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया था।

ये भी पढ़ें : मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगा सपा ने की इन चार सीटों पर फिर से चुनाव कराने की मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *