Bihar : हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब आरजेडी में हुए शामिल, लालू यादव ने दिलाई सदस्यता
Bihar : मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ने आरजेडी की सदस्यता ली। लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इसके बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की। तेजस्वी यादव ने कहा कि कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने दोबारा पार्टी सदस्यता ग्रहण की है। उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही ललन सिंह ने आरजेडी पर निशाना साधा है।
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो रही है, बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जब चुनाव आने वाले होते हैं तो कुछ नेता इधर तो कुछ नेता उधर जाते हैं। यह बिल्कुल उसी तरह होता है। उस समय हर पार्टी में कोई न कोई नेता जरूर आता है। अब इससे हटकर बात करते हैं। मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ने आरजेडी की सदस्यता ली। इनका सिवान क्षेत्र में व्यापक जनाधार माना जाता है। शहाबुद्दीन परिवार आरजेडी का करीबी माना जाता है। 10 सेकुलर रोड आवास पर सदस्यता ली। अब आने वाले समय में राजनीति गरमाई। पार्टियां मुस्लिम वोट बैंक साध रही हैं।
‘पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी’
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने दोबारा पार्टी सदस्यता ग्रहण की है। उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा विश्वास है कि इससे सिवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी। हम लोगों की जो धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा है इस माध्यम से इसे हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
जेडीयू नेता ललन सिंह ने साधा निशाना
राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब के RJD में शामिल होने पर ललन सिंह कहा कि अच्छी बात है, जिसे मन वह शामिल हो। यह दर्शाता है कि वे क्या कर रहे हैं, किसे-किसे ला रहे हैं और दोष हमें दे रहे हैं लेकिन काम वही कर रहे हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप