Bihar: आग लगाने वाले गैंग ने दुकान का सामान फूंका, 10 लाख का नुकसान

Bihar: बक्सर जिले के सोनबरसा बाजार के एक कपड़े के दुकान में असामाजिक तत्वों की वजह से आग लग गई। आग कैसे लगी और किस कारण लगी ये पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें, ये करतूत बक्सर जिले में आग लगाने वाले गैंग का है जो आजकल सक्रिय हो गए हैं। विगत 1 महीने के अंदर में वो कई दुकानों को आग के हवाले कर चुके हैं। मसला ये है की यह गैंग आग क्यों लगाते हैं प्रशासन अभी तक इसका उद्वेदन नहीं की है, जिसके चलते ऐसे असामाजिक तत्वों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
Bihar: बिहार दुकान के मालिक ने क्या कहा
ताजा मामला सोनबरसा बाजार का नवनिर्मित कपड़े के दुकान का है। बताया जा रहा है की उस दुकान का उद्घाटन कुछ ही दिन पहले हुआ है। आग लगाने वाले गैंग ने रात के अंधेरे में वहां पहुंचे और दुकान को आग लगा दी। दुकान के मालिक मोहन कुमार सिन्हा ने बताया की इस आग के लगने से हम पूरी तरह तबाह हो गये हैं। उन्होंने बताया की मैंने किसी तरह से कर्ज लेकर कपड़े का व्यवसाय शुरू किया था। लेकिन आग लगने से दुकान में रखे लगभग 10 लाख रुपये के कपड़े जलकर राख हो गये हैं। खैर अच्छी बात ये रही की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की वजह से पूरी आग लगाने वाले गैंग की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई है। अब पुलिस इस पर क्या करती है बस इसी का इंतजार है।