Bihar Crime: आधी रात बदमाशों ने मारी बुजुर्ग को गोली, घटना के पीछे तेजाब कांड के बदले की आशंका

बिहार में आए दिन कोई न कोई ऐसी वारदात होती ही रहती है जो चर्चाओं में आ जाती है। इस बार बिहार के समस्तीपुर जिले में आधी रात को एक सो रहे बुजुर्ग को गोली मारी गई। बुजुर्ग के बाईं आंख और दाहिने हाथ में दो गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर परिवारजन वहां आये और बुजुर्ग को लेकर सदर अस्पताल गये। लेकिन वहां से पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। रात को ही परिवारजन बुजुर्ग को लेकर इलाज के लिए पटना चले गये, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बुजुर्ग की हालत गंभीर
बता दें यह घटना कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के दूधपुरा वार्ड 30 मोहल्ले में मंगलवार 2 दिसंबर को घटी। जहां एक 80 साल के बुजुर्ग (घुरण पाल) पर सोते वक्त बदमाशों ने गोलीयां चला दी। बुजुर्ग की पत्नी सोहागी देवी ने बताया की आधी रात को गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब बुजुर्ग के करीब गये तो पाया की बुजुर्ग के बाईं आंख और दाहिने हाथ में दो गोलीयां लग गईं थी। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन वहां से डॉक्टर्स ने रेफर कर दिया। फिल्हाल बुजुर्ग को पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहांउनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची और छानबीन में जुट गई।
पुराना बदला लेने के लिए बुजुर्ग को मारी गोली
छानबीन से मिली जानकारी में ये बात सामने आई है की लगभग 6 महीने पहले आरोपी के घर पर कुछ लोगों ने तेजाब से हमला किया था जिसमें कई लोग घायल हुए थे। उस घटना में घुरण पाल के परिवार के लोगों पर आरोप लगा था और अभी भी उनके परिवार के 3 लोग जेल में ही हैं। अंदेशा ये लगाया जा रहा है शायद उसी कांड का बदला लेने के लिए किसी बुजुर्ग को गोली मारी गई।