Bihar : बिहार विधानसभा संज्ञान ले, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में माले विधायकों ने निकाला मार्च

Bihar
Bihar : माले के विधायक संदीप सौरव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल जो केंद्र सरकार लेकर आई है उसे देश के ऊपर जबरदस्ती थोपना चाहती है, हम लोग चाहते हैं यह वापस हो।
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन वक्फ संशोधन बिल के विरोध में माले के विधायकों ने सोमवार को विरोध मार्च निकाला। बिहार विधानसभा के मुख्य गेट से मार्च निकालकर माले विधायक विधानसभा पहुंचे। माले के विधायक संदीप सौरव ने कहा कि यह मार्च वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ है जो केंद्र सरकार लेकर आई है और देश के ऊपर जबरदस्ती थोपना चाहती है। हम लोग चाहते हैं बिहार विधानसभा इस मामले पर संज्ञान ले।
हिंदू-मुस्लिम में तनाव पैदा होगा
संदीप सौरव ने कहा कि देश के धार्मिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र को भेजा जाए यह हम लोग चाहते हैं। वक्फ संशोधन बिल जो है उसमें वक्फ की तमाम संपत्तियों की देखरेख और निगरानी का अधिकार जो अभी तक वक्फ बोर्ड का था उसको छीनकर सरकार दूसरी कमेटियों को देना चाहती है। एक ऐसी समिति जिससे हिंदू-मुस्लिम में तनाव पैदा होगा। समाज का जो आर्थिक ताना-बाना है वो संकट ग्रस्त हो जाएगा। इसलिए हम लोग चाहते हैं यह वापस हो।
संवैधानिक अधिकार पर हमला
वहीं सीपीआईएमएल के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने इस संबंध में कहा कि सीएम नीतीश कुमार वक्फ संशोधन बिल को समर्थन देना बंद करें। वक्फ संशोधन बिल के जरिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने संविधान पर हमला किया है। अल्पसंख्यकों की संपत्ति रखने का जो संवैधानिक अधिकार है उस पर हमला किया है। यह बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा।
वहीं दूसरी तरफ महबूब आलम से जब पूछा गया कि ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में मुस्लिम समाज के लोग जेडीयू को वोट नहीं देते हैं। इस पर महबूब आलम ने कहा कि ललन सिंह बीजेपी की दलाली कर रहे हैं। नीतीश कुमार को सोचना है बीजेपी की बोली बोलने वाले ललन सिंह ऐसा क्यों बोल रहे हैं, यह जवाब हम सीएम नीतीश कुमार से लेंगे।
यह भी पढ़ें : Punjab : किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के बजाय केंद्र सरकार को उनके मुद्दे हल करने चाहिए : CM भगवंत सिंह मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप