Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने किया बड़ा एलान, सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली होगी फ्री
Bihar : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के जैसा बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव के इस एलान से कितना फायदा होता है यह चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा। तेजस्वी ने अपनी घोषणा के दौरान नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मुखौटा हैं।
हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केजरीवाल वाला दांव खेल दिया है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे, क्योंकि देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुंगेर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम के पहले जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
घोषणा पत्र में शामिल करेंगे
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी कार्यकर्ता से मिलना। उनसे फीडबैक लेना है। इससे जहां पार्टी को मजबूती मिलेगी वहीं संगठन का भी विस्तार होगा। तीसरे चरण के संवाद कार्यक्रम के तहत मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे तथा स्थानीय समस्या संग्रह करे उसमे महत्वपूर्ण मुद्दों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।
भूमि सर्वेक्षण से परेशान
नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बिजली बिल तथा भूमि सर्वेक्षण से परेशान है। 17 माह के अपने कार्यकाल में हमने 5 लाख नौकरी देने का वादा पूरा किया। मुख्यमंत्री के संवाद यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ही जनता से मिलने के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। उन्हें जनता को इसका हिसाब देना चाहिए। उन्हें बिहार जैसे गरीब व पिछड़े राज्य को केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिलाना चाहिए। है वे एक जिले में बैठकर तीन से चार जिलों की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम नई दिल्ली में देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप