BIHAR: दंबगों की फायरिंग से गुस्साए लोगों ने किया पुलिस का घेराव
बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार जारी हैं। सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। नालंदा(NALANDA) के सोहसराय थाना क्षेत्र के खप्पड़ कुआं मोहल्लावासियों का आरोप है कि दहशत फैलाने के मकसद से दबंगों ने आठ राउंड फायरिंग की। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्साए लोगों ने पुलिस का घेराव किया।
लोग दहशत में, मची भगदड़
जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र का खप्पड़ कुआं मोहल्ला सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दिनदहाड़े दबंगों ने घर पर चढ़कर फायरिंग की। इससे लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई। गोलीबारी करते बदमाशों का विडियो भी वायरल हो गया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई।
‘वर्चस्व कायम करने को करते हैं मारपीट’
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कुछ लोग वर्चस्व कायम रखने के लिए अक्सर लोगों के साथ मारपीट करते हैं। सोमवार को भी एक युवक पढ़ाई के बाद अपने घर लौट रहा था तब बदमाशों ने घेरकर उसे पीटा। परिजनों ने इस बात का विरोध किया तब आधा दर्जन से अधिक लोग फायरिंग करने लगे। लोगों का आरोप है कि पुलिस लापरवाही बरत रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें:‘नीतीश भी नहीं जानते कि लोकसभा चुनाव के बाद वो किस दिशा में जाएंगे’