21 से 25 फरवरी तक कुंभ के लिए चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

Bihar :

Bihar : 21 से 25 फरवरी तक कुंभ के लिए चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

Share

Bihar : प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला बस कुछ दिन और चलने वाला है। 26 फरवरी को शिवरात्री के दिन महाकुंभ का समापन हो जाएगा। जिस वजह से यात्रियों की भीड़ लगातार देखने को मिल रही है। ऐसे में समस्तीपुर रेल मंडल ने प्रयागराज के लिए 8 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 21 से 25 फरवरी के बीच होगा।

ट्रेनें कब और कहां से चलेंगी?

  • रक्सौल से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पहली ट्रेन शाम 4 बजे और दूसरी रात 8 बजे रवाना होगी।
  • नरकटियागंज से भी एक ट्रेन प्रयागराज के लिए शाम 4 बजे चलेगी।
  • जयनगर से प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, एक दोपहर 11 बजे और दूसरी शाम 4:45 बजे।
  • दरभंगा जंक्शन से जलगांव के लिए दोपहर 12 बजे एक ट्रेन चलेगी।
  • पूर्णिया कोर्ट जंक्शन और सहरसा जंक्शन से भी प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्णिया से ट्रेन दोपहर 11 बजे और सहरसा से दोपहर 3 बजे रवाना होगी।

शाही स्नान के लिए अतिरिक्त ट्रेनें

26 फरवरी को होने वाले शाही स्नान के लिए जयनगर स्टेशन से 25 फरवरी तक रोजाना दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें दो अलग-अलग मार्गों से प्रयागराज जाएंगी:

  1. पहली ट्रेन: जयनगर से दोपहर 12 बजे रवाना होगी, जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
  2. दूसरी ट्रेन: जयनगर से शाम 4:45 बजे रवाना होगी, जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्र और पंडित दीन दयाल स्टेशन से होती हुई प्रयागराज पहुंचेगी।

समस्तीपुर में हंगामा और तोड़फोड़

बताते चलें कि हाल ही में समस्तीपुर और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेन में सीट न मिलने पर जमकर हंगामा किया। ट्रेन के अंदर पहले से ही भीड़ होने की वजह से कई यात्रियों को जगह नहीं मिली, जिनकी सीट कन्फर्म थी। इसके बाद कुछ यात्रियों ने एसी कोच के शीशे तोड़े और ट्रेन में घुसने की कोशिश की। वहीं, जो यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए, उन्होंने स्टेशन पर तोड़फोड़ की और अपने टिकट कैंसिल कराए।

इस घटना के बाद, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि सभी को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा मिल सके।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में फिर घटी आगजनी की घटना, कोई जनहानि नहीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें