Advertisement

WhatsApp Status Feature: वॉट्सऐप पर स्टेट्स लगाने से पहले जरूर जान लें इन 5 अहम फीचर के बारे में

Share
Advertisement

आज कल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है । इसके साथ ही वॉट्सऐप भी प्रयोग किया जाता है । वॉट्सऐप पर लगातार अपडेट आते रहते है । जिनका इस्तेमाल लोग अक्सर करते है ।

Advertisement

अगर आपको WhatsApp पर स्टेटस लगाना पसंद है, तो आपको इसका मतलब यह नहीं है कि बस फोटो या वीडियो को WhatsApp स्टेटस के तौर पर पोस्ट कर दिया जाए। आप अपने स्टेटस को खूबसूरत बनाने कि लिए और भी कई तरह के फीचर्स यूज कर सकते है । आइए जानते हैं कि वॉट्सऐप पर आप को कौन कौन फीचर मिलते है

  • सबसे पहले WhatsApp पर स्टेटस ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद जिस फोटो या वीडियो को स्टेटस लगाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एडिटिंग फीचर जैसे Photo Cropping, Emoji, Text, Hand Writing और Filters मिलेंगे।
  • फिर आपको टॉप पर फोटो को क्रॉप करने का ऑप्शन दिखेगा, जिसे अपने साइज के हिसाब से क्रॉप कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इमोजी का ऑप्शन दिया जाता है। इसमें से कई तरह की इमोजी को चुना जा सकता है।
  • यूजर्स चाहे, तो Whatsapp स्टेटस फोटो और वीडियो पर कुछ टेक्सट लिख सकते हैं। इसके अलावा हाथ से लिखने का ऑप्शन दिया जाता है।
  • WhatsApp फोटो के नीच की तरफ कई तरह के फिल्टर दिए जाते हैं।
  • इसमें से PoP, B&W, Cool, Chrome और Film जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
  • इस तरह सभी तरह की ए़़डिटिंग के बाद यूजर्स फाइनली अपने WhatsApp Status को सब्मिट कर सकते हैं।

अगर आपके वॉट्सऐप में ये फीचर नहीं आ रहे है तो आप अपना वॉट्सऐप प्लेस्टोर पर जाकर तुरंत अपडेट करें उसके बाद इनका प्रयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *