Advertisement

Weather Forecast: आज से 4 दिनों तक कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें मौसम अपडेट

Weather Report
Share
Advertisement

Weather Report: आज उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं भारत मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से मॉनसून ट्रफ जारी रहने की संभावना है।  राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां मौसम मिलाजुला रह सकता है। कुछ इलाकों में हल्की वर्षा होगी तो कहीं मध्यम। बाकी इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

Advertisement

आज से 4 दिनों तक कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

जम्मू कश्मीर, राजस्थान, यूपी और बिहार के कुछ इलाकों तथा पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भारी वर्षा (Weather Report) का अनुमान है। साथ ही मध्य प्रदेश के भोपाल, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में आज तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इनके साथ ही डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, विदिशा, रायसेन, भिंड, मुरैना, शिवपुरी जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है। इंदौर, जबलपुर में बादल बने रहेंगे। हालांकि बीच-बीच में धूप निकलने की भी संभावना है। दरअसल मौसम विभाग ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की संभावना जताई है।

घर से बाहर निकलने से पहले जानें मौसम अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक (Weather Report) दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मॉनसून ट्रफ के उत्तर की ओर शिफ्ट होने के कारण 27 जुलाई से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही थी, लेकिन बुधवार से इसके उत्तर की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। IMD के मुताबिक यूपी, मध्यप्रदेश में आने वाले 4 दिनों में बारिश हो सकती है।

Read Also:- AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए हुए निलंबित, सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *