Advertisement

मध्य प्रदेश : निशांक के मौत की गुत्थी शाम तक सुलझ जाएगी- गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Share
Advertisement

भोपाल । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में चर्चित निशांक राठौर मौत के मामले में ज्लद ही सुलझ सकती है गुत्थी, इस बात की जानकारी गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी साथ ही कहा शाम तक दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा . गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि निशांक की मौत से कुछ देर पहले ही “सर तन से जुदा” वाला आर्टिकल अपने मोबाईल पर पढा था. कई चीजें भ्रम पैदा कर रही हैं. परिवार कुछ अलग कह रहा था, लेकिन जो पीएम रिपोर्ट अलग बात कह रही है. शंका कुशंका सभी से एसआईटी दूध का दूध पानी का पानी करेगी।

Advertisement

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 5:26 बजे उसके फोन के अंदर ये आर्टिकल देखा गया था और उसी के फोन से एडिट कर जोड़ा गया था. 5:48 बजे इंस्टाग्राम पर स्टोरी और 5:50 पर फोटो शेयर हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे खुदकुशी माना गया है. क्योंकि कमर के ऊपर उसे कोई चोट नहीं है. जांघ से पैर कटे हैं एक पैर अलग हुआ है. पीएम रिपोर्ट रेल कटिंग ही वजह बता रही है. उसका लैपटॉप घर से मिला है, जिसे फ़ॉरेन्सिक एनालिसिस के लिये साइबर सेल को दिया है, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आयेगी. मैसेज की गुत्थी जांच में ले ली है. लैपटॉप मोबाइल को खंगालने के बाद शाम तक गुत्थी सुलझ जायेगी।

क्या है मामला?
बीटेक स्टूडेंट निशांक राठौर का शव रेल पटरी पर बीते रविवार को मिला था. निशांक के सोशल मीडिया एकाउंट से कुछ संदिग्ध पोस्ट किए गए थे. इसके चलते मौत के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका घरवालों ने जताई. मामले में गठित एसआईटी गठित की गई, जिसने तफ्तीश शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद छात्र की संदिग्ध मौत के कारणों की जांच के लिए एसआईटी बनाई है. रायसेन एएसपी अमृत मीना के नेतृत्व में एसआईटी में एक एसडीओपी और दो इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *