Advertisement

राज्य सभा से वेंकैया नायडू की विदाई, पीएम बोले- यह बहुत भावुक क्षण है

Share

पीएम मोदी ने कहा, अनेक बार वेंकैया नायडू कहते रहे हैं कि मैं राजनीति से रिटायर हुआ हूं परन्तु सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं।

वेंकैया नायडू
Share
Advertisement

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. संसद में आज उनको विदाई दी जा रही है। सभी सांसदों ने उनके कार्यकाल को याद किया। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज हम सब यहां राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। ये सदन के लिए बहुत ही भावुक पल हैं।  सभा के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं।

Advertisement

उपराष्ट्रपति ने हमेशा युवाओं के लिए काम किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को युवाओं व सांसदों के लिए प्रेरणास्रोत करार दिया और कहा कि वे समाज, देश और लोकतंत्र के बारे में उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। राज्यसभा के सभापति नायडू को उच्च सदन में विदाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश के एक ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपनी सभी भूमिकाओं में हमेशा युवाओं के लिए काम किया और सदन में भी हमेशा युवा सांसदों को आगे बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहन दिया।

आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में देश को मिलता रहेगा

पीएम मोदी ने कहा, अनेक बार आप कहते रहे हैं कि मैं राजनीति से रिटायर हुआ हूं परन्तु सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं।आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में देश को मिलता रहेगा। हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को भी मिलता रहेगा।

उन्होंने कहा, आपने देश के लिए और सदन के लिए जो कुछ किया है, उसका ऋण स्वीकार करते हुए आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री ने नायडू के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में सदन के कामकाज में वृद्धि हुई।

नायडू बुधवार को पद छोड़ देंगे और उनके उत्तराधिकारी जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि, 9 अगस्त को मुहर्रम और 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से सदन की कोई बैठक नहीं होगी। सदन के सभी सदस्यों की ओर से आज शाम को जीएमसी बालयोगी सभागार में नायडू के लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *