Rajasthan: खाटू श्याम मेले में बड़ा हादसा, मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान भीड़ बेकाबू, तीन महिला की मौत

Rajasthan: सोमवार सुबह राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम मंदिर (Accident in khatu Shyam) में भगदड़ मच गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। 4 लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह 5 बजे तब हुआ, जब एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी। देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले भक्तों की भगदड़ मच गई। इस घटना को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान भीड़ बेकाबू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। संभागायुक्त विकास सीताराम भाले पूरे मामले की जांच करेंगे। जांच से पहले ही जिला प्रशासन ने हादसे को भगदड़ मानने से इनकार कर दिया है। सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि प्रवेश दर्शन मार्ग का गेट खोलते समय भीड़ के दबाव के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में मारी गई महिला शांति देवी और माया देवी हैं। माया देवी यूपी के हाथरस की रहने वाली हैं। एक महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
भगदड़ मचने से तीन महिला की मौत
खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खाटूश्यामजी मंदिर (Accident in khatu Shyam) परिसर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो। खाटू श्याम हादसे को लेकर सीएम गहलोत, वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि सीकर में खाटू श्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से तीन दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।