Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने 24 IAS और 22 PCS अधिकारियों का तबादला किया

Share
Advertisement

Breaking News: उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें पु्ष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़े स्तर पर IAS और PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इसी के साथ कई अधिकारियों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। बता दें शासन के आदेश के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने कुल 4 IAS और 22 PCS अधिकारियों का तबादला किया है। तो आइए जानते है किन अधिकारियों के कहां-कहां तबादला किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर भारत में राष्ट्रीय शोक, आधा झुकाया गया तिरंगा

-24 आईएएस अधिकारियों 22 पीसीएस अधिकारियों और चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में हुआ फेरबदल

-सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई नई जिम्मेदारी।

-सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव वित्त की मिली नई जिम्मेदारी।

-सचिव डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव ग्राम में विकास की दी गई नई जिम्मेदारी।

-सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई।

-आईएएस नितिन सिंह भदोरिया से अपर सचिव पेयजल पंचायती राज की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव पशुपालन मत्स्य तथा दूध एवं दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई।

-आईएएस श्रीमती स्वाति एस भदोरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटाई गई अपर सचिव भाषा , सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी दी गई।

-आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटाया गया अपर सचिव लोक निर्माण तथा वन की मिली जिम्मेदारी।

-आईएएस श्रीमती रीना जोशी को जिला अधिकारी बागेश्वर की मिली जिम्मेदारी।

-आईएएस रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त के पदभार से किया गया मुख्य प्रबंध निदेशक सिडकुल की मिली नई जिम्मेदारी।

-आईएस श्रीमती नितिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून के पदभार से हटाया गया अपर सचिव ग्राम्य विकास की मिली नई जिम्मेदारी।

-आईएस सौरभ गहरवाल को सीडीओ हरिद्वार के पद से हटाया गया जिलाधिकारी टिहरी की मिली नई जिम्मेदारी।

यह भी पढ़ें: साधना गुप्ता के निधन पर CM योगी ने जताया शोक, मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे अखिलेश यादव

-एस सुश्री नमामि बंसल को सीडीओ टिहरी से हटाया गया, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की मिली नई जिम्मेदारी।

-आईएएस प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाया गया , CDO हरिद्वार की मिली नई जिम्मेदारी।

-आईएएस विशाल मिश्रा को सीडीओ उधम सिंह नगर , नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

-आईएएस सुश्री अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद से हटाया गया, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की मिली नई जिम्मेदारी।

-आईएएस मनीष कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद से हटाया गया, सीडीओ टिहरी की मिली नई जिम्मेदारी।

-पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को सीडीओ देहरादून की मिली नई जिम्मेदारी।

-पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव की उच्च शिक्षा के मिली नई जिम्मेदारी।

-सचिव रणवीर सिंह चौहान से md सिडकुल , अपर सचिव भाषा , सचिव हिंदी अकादमी , निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी हटाई गई।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति अभी भी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें