UP Chunav 2022 7th Charan: आखिरी चरण का मतदान जारी, CM योगी ने जनता से कही ये बात

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में पूजा-अर्चना की। इस दौरान CM योगी (CM Yogi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण (UP Chunav 2022 7th Charan) है। मतदाताओं में उत्साह है। खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें।
आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार
आपको बता दें कि आज यूपी विधानसभा चरण (UP Vidhan Sabha Charan) का आखिरी और सातवां चरण (UP Chunav 2022 7th Charan) का मतदान चल रहा है। सातवें चरण (UP Election 2022) में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर के 54 विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ वोटिंग हो रही है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से की अपील- पहले मतदान फिर जलपान
UP CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया- उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण (UP Chunav 2022 7th Charan) है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।