Advertisement

Ukraine Russia War: खारकीव से सभी भारतीय सुरक्षित निकाले, अब सूमी में किया जा रहा संपर्क- MEA

Share
Advertisement

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच भारत सरकार India Govt ने बड़ा दावा किया है. भारत सरकार का कहना है कि खारकीव Kharkiv से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अब सूमी और अन्य क्षेत्रों में भारतीयों से संपर्क साधा जा रहा है. जिससे दूसरी जगहों से भी भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा सके. शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि युद्ध के बीच सभी भारतीयों ने यूक्रेन को छोड़ दिया है.

Advertisement

सूमी में फंसे भारतीय- MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का कहना है कि जो लोग अब भी यूक्रेन में फंसे हैं, उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. अभी सूमी और कुछ अन्य इलाकों को छोड़ दें तो बहुत अधिक भारतीय वहां नहीं बचे हैं. बागची ने इससे पहले यूक्रेन में फंसे भारतीयों से शेल्टर के अंदर रहने की अपील करते हुए कहा था कि वे अनावश्यक जोखिम न उठाएं. दूतावास छात्रों के संपर्क में रहे. जिससे जल्दी से जल्दी उनको भारत वापस लाया जा सके.   

MEA प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सूमी और अन्य स्थानों को लेकर कहा था कि वह सूमी में फंसे छात्रों को लेकर चिंचित है. रूस और यूक्रेन पर तत्काल युद्ध विराम घोषित कर छात्रों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाने के लिए विभिन्न चैनलों के माध्यम से दोनों देशों पर दबाव बनाया जा रहा है. जिससे भारतीयों की वतन वापसी हो सके.

रूस और यूक्रेन के बीच सप्ताह से ज्यादा हो गए युद्ध जारी है. युद्ध के बीच भारत सरकार ने भारतीयों की वतन वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया हुआ है. जिससे भारतीयों के वतन वापस लाया जा रहा है. अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत 6 हजार से ज्यादा भारतीयों के वतन वापस लाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *