Twitter ने BBC के अकाउंट पर लिखा ‘सरकारी पैसे से चलने वाली मीडिया’

BBC Twitter official Account.
Twitter BBC Controversy: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ‘बीबीसी’ (BBC) का अब टि्वटर के साथ पंगा हो गया है। ट्विटर ने बीबीसी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर ‘गवर्मेंट फंडेड मीडिया’ का लेबल लगा दिया है, जिसे देखकर ‘बीबीसी’ नाराज हो गया है।
बीबीसी की ओर से इस मामले में टि्वटर प्रबंधन के समक्ष आपत्ति जताई गई है। बीबीसी ने कहा, “हम स्वतंत्र हैं, और ऐसा हमेशा से रहा है। हम ब्रिटिश जनता द्वारा लाइसेंस फीस के माध्यम से वित्त पोषित हैं।”
एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए इस मामले में बीबीसी के स्टैंड के बारे में पूछा है। मस्क ने लिखा है कि बीबीसी का फुल फॉर्म क्या हैं? मैं भूल रहा हूं। ट्विटर के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर बीबीसी को लेकर तरह-तरह के ट्वीट किए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे रोमांचित करने वाला ट्रेंड करार दिया है। आपको बता दें कि बीबीसी का फुल फॉर्म British Broadcasting Corporation है।
ये भी पढ़ें: सलमान के ‘Yentamma’ गाने पर साउथ कल्चर का मजाक उड़ाने का आरोप लगा