Advertisement

Twitter Down: थम गई ट्विटर की रफ्तार ? भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में सर्विस ठप

Share
Advertisement

नई दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter डाउन हो गया है. बहुत से यूजर्स इस बात की शिकायत कर रहे हैं. भारत में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में यूजर्स को दिक्कत हो रही है. DownDetector.com के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों के यूजर्स Twitter को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisement

यूजर्स का कहना है कि वेबसाइट और ऐप दोनों ही रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे हैं. कई लोगों को लॉगइन में दिक्कत हो रही है, तो कई की फीड रिफ्रेश नहीं हो रही है।

हालांकि, इस आउटेज की वजह पता नहीं है. DownDetector.com की मुताबिक लगभग 500 यूजर्स ने शाम 5.50 पर सर्विस काम नहीं करने की रिपोर्ट की है।

भारत ही नहीं दुनियाभर के कई हिस्सों में ट्विटर की सर्विस प्रभावित हुई है. न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, सैनफ्रांसिस्को समेत कई अमेरिकी शहरों में भी यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ट्विटर कब तक डाउन रहेगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत यूजर्स को over capacity का एरर मैसेज नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *