Advertisement

turkey earthquake: मलबे में 94 घंटे से दबा था लड़का, यूरिन पीकर बचाई जान

Share
Advertisement

turkey earthquake: तुर्की और सीरिया में 25000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रभावित इलाकों में हर ओर थोड़े-थोड़े घंटे के बाद चीख-पुकार की खबर आ रही है। इस बीच कहीं-कहीं चमत्कार वाली कहानियां (Turkey Miracle Stories) भी सामने आ रही हैं, जो हैरान करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के बाद तुर्की के गजियांटेप में भूकंप से एक बिल्डिंग गिर गई। इस दौरान बिल्डिंग के अंदर मौजूद 17 साल का अदनान मोहम्मद कोरकुट मलबे में दब गया था।

Advertisement

आपको बता दें कि अदनान 6 जनवरी की सुबह से ही मदद की तलाश में था लेकिन वह खुद को मलबे से बाहर निकालने में नाकाम रहा, बाहर निकलने की कोशिश लगातार करता रहा था। अदनान रह-रहकर बीच-बीच में मदद के लिए आवाज भी लगा रहा था।

करीब 94 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को अदनान की आवाज सुनाई दी जिसके बाद टीम उसके पास पहुंची और मलबे से बाहर निकाला गया। फिलहाल नजदीकी अस्पताल में अदनान को भर्ती कराया गया है। अदनान मलबे में जब फंसा था तब वह अपना हाथ-पैर हिला ले रहा था लेकिन कुछ ऐसी भारी कंक्रीट की दीवार उसके ऊपर थी जिससे वह हटाकर निकल नहीं पा रहा था। मलबे से बाहर निकाले जाने के बाद अदनान ने बताया कि जिंदा रहने के लिए उसने अपना यूरिन भी पीया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें