Advertisement

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच होगी ‘फाइट’, एलन मस्क बोले- इससे होने वाली कमाई चैरिटी में दान करेंगे

Share
Advertisement

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जब से थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है तब से लगातार एलन मस्क उन्हें टारगेट कर रहे हैं। केज फाइट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और दोनों ही एक दूसरे पर कमेंट कर रहे हैं। इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि एक्स कॉर्प के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने मार्क जकरबर्ग के साथ लड़ाई को लेकर बड़ी घोषणा की है। मस्क ने कहा कि मेटा के सीईओ जकरबर्ग के साथ उनकी लड़ाई को एक्स पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। 

Advertisement

मस्क ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इससे होने वाली इनकम को बुजुर्गों के लिए चैरिटी में दान करेंगे। मस्क ने यह भी बताया कि उनके पास वर्कआउट करने के लिए टाइम नहीं है, इसलिए वह काम के समय ही इस फाइट की तैयारी कर रहे हैं। पूरे दिन वजन उठा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक लाइव स्ट्रीम भी की थी, जिसमें वह डंबल उठाते हुए दिखाई दे रहे थे।

क्या है पूरी कहानी

दरअसल, इस पूरी लड़ाई की कहानी की शुरुआत P92 प्रोजेक्ट से शुरू हुई थी, जिसे मेटा ने हाल में Threads नाम के ऐप्स के रूप में लॉन्च किया। मस्क ने ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी। इस पर एक यूजर्स ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiui Jitsu आता है, जो एक फाइट करने का फॉर्मेट है। इसके जवाब में मस्क ने लिखा था कि वे केज फाइट के लिए तैयार हैं, अगर वे भी हो तो? इसके जवाब में जकरबर्ग ने उनके Tweet का स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे लोकेशन दीजिए, इसके बाद Las Vegas Octagon का सजेशन सामने आया।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की संसद में वापसी को लेकर आया लोकसभा सचिवालय का जवाब, जानिए क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें