हिमाचल में अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा साफ, लेकिन तेजी से बढ़ेगी ठंड

देश के कई राज्यों में ठंड का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं पंजाब से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कई पर्वतीय भागों में भारी बर्फबारी और हल्की बारिश के कारण तेजी से ठंड बढ़ने लगी है। बता दें मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में 7 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। लेकिन घने कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं 8 और 9 दिसंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार साफ नजर आ रहे हैं। इन क्षेत्रों में 10 और 11 दिसंबर को भी मौसम खराब रह सकता है। वहीं, मैदानी भागों में 7 दिसंबर तक धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कहां कितना रहेगा तापमान
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले दिनों में तापमान तेजी से नीचे गिरने वाला है। वहीं अगर शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, सुंदरनगर 1.7, भुंतर 1.3, कल्पा माइनस 0.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 4.8, नाहन 10.3, केलांग माइनस 4.8, पालमपुर 5.5, सोलन 3.5, मनाली 1.2, कांगड़ा 6.3, मंडी 5.0, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।