Gujarat Election 2022: PM मोदी ने रानिप में अपने मत का किया प्रयोग, इंतजार कर रहे लोगों का किया अभिवादन

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। वहीं सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को पहले चरण के मतदान के बाद, 182 सीटों वाली विधानसभा की शेष 93 सीटों के लिए इस चरण में मतदान है। जिसमें 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी के साथ पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में वोट डालेंगे। जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं।
Ahmedabad, Gujarat | Prime Minister Narendra Modi casts his vote for the second phase of Gujarat Assembly elections at Nishan Public school, Ranip#GujaratElections pic.twitter.com/snnbWEjQ8N
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पीएम मोदी ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने साबरमती विधानसभा क्षेत्र के रानिप में निशान पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने रास्ते में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। यहां उन्होंने लाइन में खड़े लोगों के साथ वोट डाला। पीएम ने इस दौरान खुद से आगे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।