Advertisement

पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा: अरविंद केजरीवाल

Share
Advertisement

अमृतसर : पंजाब के गाँव से महिला सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत।

Advertisement

अमृतसर में अरविंद केजरीवाल बोले चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि CM को पता नहीं होगा। उन पर रेत चोरी के गंभीर आरोप लगे है, पंजाब की जनता जानना चाहती है कि जो अवैध रेत खनन उनके हल्के में चल रहा है वो उसके मालिक हैं या उनकी उसमें पार्टनरशिप है।

आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले एक अनुमान के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस पर एफआईआर दर्ज़ होनी चाहिए।

पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं: CM

दिल्ली CM बोले….

CHANNI साहब पर रेता चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं!

जनता जानना चाहती है CM चन्नी के हलके में हो रही Illegal Sand Mining में वो Partner हैं, मालिक हैं या उन्हें संरक्षण दे रहे हैं?

हम Punjab में 20000 Cr के रेता माफिया को बंद करेंगे और महिलाओं को ₹1000 देंगे।

आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी।

पंजाब में रेता चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा।

इसीलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी गंदी गालियाँ दे रहे हैं।

चन्नी जी पर रेता चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं!

जनता जानना चाहती है CM चन्नी के हलके में हो रही Illegal Sand Mining में वो Partner हैं, मालिक हैं या संरक्षण दे रहे हैं?

Punjab में 20000 Cr के रेता माफिया को बंद कर महिलाओं को ₹1000 देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *