Advertisement

Ayodhya के Ram Mandir में हो रहा वो काम! जिसकी 30 साल पहले हुई थी भविष्यवाणी

Share
Advertisement

यूपी में अनेक महान संत हुए है। ऐसे ही यूपी के देवरिया जिले में जन्मे थे देवरहा बाबा (Devraha Baba)। इनका जन्म कब हुआ ये तो कोई नहीं जानता। कोई देवरहा बाबा को 900 साल, कोई 500 साल तो कोई 250 साल का बताता था। कहा जाता है कि बाबा बहुत ही सिद्ध पुरुष थे। उनके साथ कई चमत्कारों की बातें जुडी है। ऐसी ही एक भविष्यवाणी बाबा ने 1990 में अपने देहांत से पहले Ayodhya के Ram Mandir पर की थी। आइए जानते हैं कि देवरहा बाबा ने क्या भविष्यवाणी की थी?

Advertisement

सही साबित हुई भविष्‍यवाणी

देवरहा बाबा का देहांत जून 1990 में हुआ। उस समय राम मंदिर को लेकर आंदोलन चल रहा था। बाबा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राम मंदिर (Ram Temple) जरूर बनेगा और ये सभी की सहमति से बनेगा। आपको बता दें कि देवरहा बाबा का ये इंटरव्‍यू जून 1990 से पहले हुआ था। जिसके लगभग करीब 30 साल बाद यानी 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। इस फैसले के प्रत‍ि देश में किसी भी वर्ग में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई बल्कि सहजरूप में इसे स्‍वीकार कर लिया गया।

ऐसा कहा जाता है कि देवरहा बाबा से परामर्श के बाद ही तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सन् 1989 में विश्व हिंदू परिषद को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की अनुमति दी थी।

आडवाणी की रथ यात्रा से पहले कही थी बात

जानकारी के मुताबिक देवरहा बाबा का निधन जब हुआ था, तब लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा शुरू भी नहीं हुई थी। लेकिन, अपने निधन और लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा से पहले ही कह दिया था कि राम मंदिर जरूर बनेगा। उस जन्मस्थान पर ढांचा खड़ा था, लेकिन तब की गई राम मंदिर पर उनकी भविष्यवाणी हैरान करने वाली है।

ये भी पढ़ें : Ayodhya: यूपी सरकार का फैसला, अब अयोध्या का रामकथा संग्रहालय होगा पूरी तरह डिजिटलाइज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें