Lucknow: सरोजनी पुलिस ने किया सराहानिय कार्य, लापता बच्चियों को एक घंटे में किया बरामद

सरोजनी नगर पुलिस ने सराहनिय कार्य किया है। दरअसल, पुलिस ने लापता बच्चियों को एक घंटे के अंदर बरामद किया। जिससे बाद तीनों बच्चों के साथ अपहरण जैसी बड़ी दुर्घटना को होने से रोका गया। आपको बता दें कि कल बुधवार को 6 बजे के करीब 3 नाबालिक बच्चियां शांति नगर क्षेत्र से गायब हुई थी।
देर रात घर ना पहुंचने पर तीनों बच्चियों के परिजनों ने सरोजनी नगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर चौकी इंचार्ज एक्टिव हुए, और गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए शांति नगर चौकी इंचार्ज ने एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम ने सीसीटीवी और अन्य माध्यम के जरिए तीनों बच्चियों को सैनिक ग्राउंड के पास से सकुशल बरामद किया।
एक घंटे के अंदर कड़ी मस्ककत के बाद लापता बच्चियों को एस आई शिव प्रकाश एस आई अंकित बालियान उनके हमराही जयपाल की मुख भूमिका रही। पूछताछ करने में बच्चियों ने बताया कि हम लोग खेलने के लिए निकले थे और रास्ता भूल जाने के कारण हम लोग घर नही पहुंच पाए थे। पूछताछ करने के बाद सरोजनी नगर पुलिस ने तीनो बच्चियों के परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने इस सराहनीय कार्य करने को सरोजनी नगर पुलिस को आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें:Lucknow: आज होगा एयरपोर्ट से शहीद पथ तक एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन